Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 5, 2024

कलार समाज द्वारा गितेश का किया गया भव्य सम्मान , (सामाजिक जनों में खुशी की लहर ) ( बधाई देने वालों का लगा तांता )

 कलार समाज द्वारा गितेश का किया गया भव्य सम्मान 




   (सामाजिक जनों में खुशी की लहर )

(  बधाई देने वालों का लगा तांता )


पिथौरा/  समीपस्थ ग्राम भिथीडीह में निवासरत छात्र गितेश डड़सेना पिता लाला राम डड़सेना माता श्रीमती चंद्रिका डड़सेना ने नीट परीक्षा के 720 अंकों में 636 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित किया है । 


इस उपलब्धि पर कलार समाज कौड़िया परिछेत्र पिथौरा के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में  सभी सामाजिक जनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ से सम्मान करते हुए फटाके फोड़ मिठाईयां बांटी गई । इस उपलब्धि से सामाजिक जनों में खुशियों की लहर देखी गई , वहीं  बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।

         इस अवसर पर मंडलेश्वर श्री सिन्हा ने उज्ज्वल  भविष्य की कामना करते समाज में ऐसे ही उपलब्धि प्राप्त प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मान करते रहने की बात कही । उल्लेखनीय है कि गीतेश डड़सेना के  माता पिता एक सामान्य कृषक परिवार से हैं जो उनके पुत्र के दृण संकल्प का परिणाम है की नीट परीक्षा में यह उपलब्धि प्राप्त हुआ जो समाज के अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना है ।

      इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कलार समाज महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा ,मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा, सचिव पोला राम डड़सेना , कोषाध्यक्ष महेंद्र डड़सेना, सेवा मंच के संयोजक  राजेन्द्र सिन्हा , उपाध्यक्ष आत्मा राम डड़सेना (पंकज ) ग्राम पटेल अशोक चौधरी,  महिला मंच के उपाध्यक्ष श्रीमती देवकी डड़सेना , राजनीति प्रकोष्ठ के संयोजक शैलेन्द्र डड़सेना , छेत्राधिकारी हिर्देश सिन्हा, ग्राम प्रमुख अशोक डड़सेना, राजेश डड़सेना , सादराम डड़सेना , महिला प्रमुख श्रीमती सावित्री सिन्हा, श्रीमती विमला डड़सेना, श्रीमती नीरा बाई सिन्हा, श्रीमती हेमा सिन्हा, शिव सिन्हा , खेदूराम डड़सेना, शोभाराम डड़सेना , मुक्ति डड़सेना , रामाधीन डड़सेना,  हरिराम गजेंद्र , बुधराम गजेन्द्र , बिहारी लाल डड़सेना, अमृत डड़सेना, रामाधार डड़सेना, हरकेश डड़सेना, सहित ग्राम भिथीडीह के सामाजिक जन उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad