महासमुंद।
ग्राम पंचायत गडबेडा में पर्यावरण दिवस मनाया गया
पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गडबेडा परिवार द्वारा अमृत सरोवर तालाब पर पौधा रोपण कर पर्यावरण को बचाये रखने की जिम्मेदार ओर दायित्व शपथ लिया गया साथ ही ओर पेड़ पौधा आगामी बरसात में मनरेगा द्वारा पौधा रोपण किया जाने हेतु ग्रामीण सदस्यों को आग्रह किया गया । उक्त कार्यक्रम पर ग्राम पंचायत सरपंच रतन लाल ध्रुव ,महेश्वर पटेल उपसरपंच , भूतपूर्व सरपंच सुमेंदु ध्रुव , लोकनाथ नायक पंच एवं ग्राम सभा अध्यक्ष, पंच उर्वशी पटेल , पांचोबाई , एवं ग्रामीण रामदास मानिकपुरी, बरातू राव , रामचरण पटेल मनराखन बघेल एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.