जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मां बैनगंगा की महा आरती कर, मुंडारा में गंगा दशहरा पर्व मनाया गया, हुए विविध कार्यकम आयोजित
सी एन आई न्यूज शिवनी 17 जून 2024 - पतित पावनी मां बैनगंगा का उदगम स्थल एवं प्रसिद्ध संत आबू वाले बाबा की तपोभूमि मुंडारा में गंगा दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में 5 जून से 16 जून तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के अवसर पर दिनॉक 16 जून 2024 दिन रविवार को माँ बैनगंगा के तट मुंडारा में गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कार्यकम आयोजित किया गया। रविवार को प्रातः 11 बजे अतिथि माननीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आगमन हुआ। गंगा पूजन, पौधारोपण कार्यकम, सुहागले कार्यकम किया गया। संध्या समय घाट के किनारे दीपदान एवं मां गंगा जी की महाआरती की गई। तत्पश्चात भजन संध्या एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं विशाल संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.