आकर्षण से शिव नही मिलेगे। रिझाने से भगवान शंकर नही मिलेगे।
आकार्षण से अपने परिवार को रिझा सकते हो।
अपना तन मन समर्पित करने से ही शिव शंकर मिलेगे - पं. प्रदीप मिश्रा ।
पं. प्रदीप मिश्रा ने गंडई छत्तीसगढ के पत्रकारों को साधू बाद कहा ।
छत्तीसगढ सरकार को साधू वाद - पंं. प्रदीप मिश्रा।
आज छत्तीसगढ पुलिस शराब को लेकर मुहिम चला रही है।
उनका को भी साधु वाद।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा बेटी बेटा से निवेदन है। खूब पढो अच्छे जाब करो करो सब से मिलो।
लेकिन शादी अपने मां बाप की मर्जी से शादी करो।
मां बाप को कन्या दान का मौका दीजिए।
गंडई में पं. प्रदीप मिश्रा के कथा के दौरान भगवान शिव शंकर महादेव ने की झमाझम बारिश।
बारिश के बीच भी कथा सुनने लाखो शिव भक्त पहुंचे।
गंडई छत्तीसगढ। पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज कथा के चौथे दिन शिव भक्तो को बताया कि बारिश किचड में शिव भक्त कथा सुनने पंडाल तक पहुंच रहे पद प्रतिष्ठान पैसा पहचान तुम्हे मंदिर और आगे पहुंचा सकती है।
तुम्हारे आदर और माला पहना सकती है। लेकिन परमात्मा से कभी नही मिला सकती है।
शिव जी के पूजन में तुम्हारी धन पैसा की जरूरत नही है। तुम्हारे मन की जरूरत है। मेरे महा देव को वैभव धन दौलत की जरूरत नही है। सिर्फ एक लोटा जल लेकर शिव पर चढा दो आपका सारे दुख दूर हो जायेंगे।
शिव जी को सोने की मुकुट कडे, हीरे जडे हार।
आकर्षण से शिव नही मिलेगे। रिझाने से भगवान शंकर नही मिलेगे।
आकार्षण से अपने परिवार को रिझा सकते हो।
अपना तन मन समर्पित करने से ही शिव शंकर मिलेगे।
बिना आकर्षण से कावर यात्रा पर जाते है।
भगवान के मंदिर में जाना तो दुनिया को दिखाने ना जाना।
पूर्ण समर्पण करने जाना।
मेरे शंभू को रिझाने के लिये मन की पवित्रा को रिझाना।
पं. प्रदीप मिश्रा ने गंडई छत्तीसगढ के पत्रकारों को साधू बाद कहा ।
पत्रकार की कलम ही समाज को अच्छी जानकारी दिलाता है अपने विचार को लिखते रहते है।
शराब बंद करने को लेकर मुहिम चलाकर अपने कलम के माध्यम से जनताओं को जागरूक करते है। जिससे लोग टीवी न्यूज चैनल देखकर, अखबार पढकर जानकारी प्राप्त कर शराब घात चीज को छोडने मजबूर होते है।
साथ ही आज दो लोगो ने शराब छोडे कल 10 लोग शराब छोडेगे।
छत्तीसगढ सरकार को साधू वाद - पंं. प्रदीप मिश्रा।
आज छत्तीसगढ पुलिस शराब को लेकर मुहिम चला रही है।
उनका को भी साधु वाद।
मां कूएं में पानी भर रही थी। एक के बच्चे ने बोला ये मम्मी, मां ने कहा मेरे बेटा अंग्रेजी स्कूल में पढता है, दूसरे बेटे ने हाय मम्मी मां बोली यह बेटा सीबी एसी स्कूल मे पढता है। तीसरे ने बोला दे मां बाल्टी पानी ले जाऊ। मां ने बोली यह मेरा बेटा सरकारी स्कूल। में पढता है।
स्कूल वह ढूढना चाहिए। जो संस्कार मिले।
मां आज छोटे बच्चे को खाना खिलाना है, तो मोबाईल देना पडता है। गाना लगा कर देना पडता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा बेटी बेटा से निवेदन है। खूब पढो अच्छे जाब करो करो सब से मिलो।
लेकिन शादी अपने मां बाप की मर्जी से शादी करो।
मां बाप को कन्या दान का मौका दो।
विवाह को लेकर शिव पार्वती के कथा बताया।
सी एन आई न्यूज के लिये संजू महाजन के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.