राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान जाकर अथवा स्वयं मोबाईल एप के माध्यम से कर सकेंगे नवीनीकरण
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा 21 जून 2024:- कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग द्वारा जिले में प्रचलित 2 लाख 67 हज़ार 673 राशनकार्डों में से 2 लाख 49 हज़ार 273 (93.93%) राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा 18 हज़ार 400 राशनकार्डो का नवीनीकरण होना शेष है। खाद्य विभाग द्वारा आगामी 30 जून 2024 तक राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गए हैं। नवीनीकरण हेतु शेष राशन कार्डधारियों की दुकानवार सूची सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। नवीनीकरण हेतु शेष राशन कार्डधारी अपनी राशनकार्ड का नवीनीकरण स्वयं मोबाईल एप के माध्यम से कर सकते हैं अथवा उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर करवा सकते हैं।
नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है वे अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अथवा स्वयं मोबाईल एप के माध्यम से 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से नवीनीकरण पूर्ण करा लेवे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.