जिला सिवनी मध्यप्रदेश
फिर मिले मृत अवस्था में 7 नग गौवंश प्रशासन जांच में जुटा
सी एन आई न्यूज सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बदनौर के खेरी बंजर (खेरी रैयत) के जंगल में करीब 3 गया,4 बैल मृत पाए गए, जिसमें बताया गया की आकाशी बिजली के गिरने से मौत हुयी है,स्थानीय
ग्रामवासियों के गाय बैल मृत्य पाएं जाने से फिर मचा हड़कंप,
आपको विदित हो बुधवार एवं गुरुवार से जिले के दो अलग अलग स्थान धनौरा ब्लॉक के ग्राम दौंदावानी पिंडरई (मझगवां) एवं लखनादौन ब्लाक अंतर्गत धूमा के गरघटिया में लगभग 50 से अधिक गायों के शव मिलने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ हैं जिसकी जानकारी लगते ही जहां एक तरफ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग मौके पर मुआयना करने पहुंचे तो दूसरी ओर हिंदू संगठन भी मौके पर एकजुट होकर इस निंदनीय कृत्य की घोर निंदा करते हुए शासन प्रशासन से दोषियों को शीघ्र सजा दिलाए जाने गुहार लगाते हुए प्रदर्शन किया ।
वही सकल हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को सिवनी जिला बंद का आवाहन किया जिसका असर जिलेभर में देखने को मिला।
उपरोक्त बंद के आवाहन का असर गणेशगंज में भी देखने को मिला जहां हर एक छोटी बड़ी दुकान प्रतिष्ठान सुबह से शाम तक बंद रही।
इसके पश्चात शुक्रवार को सुबह खेरी बंजर (खेरी रैयत) के जंगल में स्थानीय ग्रामवासियों की गाय एवं बैल मिलने की सूचना मिलने से एक बार फिर अफरातफरी मच गई
मिली जानकारी के अनुसार हरी बरकड़े की दो गाय,ओमप्रकाश ठाकुर की एक गाय, बुधराम मरकाम का एक बेल, नारायण काकोडिया का एक बेल, रामदास काकोडिया का एक बेल एवं साहूलाल मरकाम का एक बेल मृत्य पाया गया।
जिसकी सूचना लगते ही लखनादौन एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, लखनादौन थाना प्रभारी सहित स्टॉप, वन विभाग से डिप्टी रेंजर नाकेदार, स्थानीय ग्रामवासी तथा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्याबल के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां लखनादौन एवं गणेशगंज पशु चिकित्सक की टीम ने मृत्य पड़े सभी गाय व बेलों के शवों का पोस्टमार्टम कर मौके में उपस्थित लोगों को मवेशियों की हुई मृत्यु कारण की सूचना दी जिससे हिंदू संगठनों ने नहीं मानकर पुनः जांच करने को कहा जिसके बाद छपारा पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंचकर सेंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेज दिया है अब एक सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का सही कारण पता चलेगा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.