खैरागढ़ BREAKING
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर को हटाया गया उनके पद से
कई दिनों से विवाद में थी ममता चंद्राकर की नियुक्ती
खैरागढ़ । एशिया की एकमात्र संगीत और कला की यूनिवर्सिटी कहीं जाने वाली इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ में कुलपति ममता चंद्राकर अपनी नियुक्ति के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। पहले तो इनकी नियुक्ति को लेकर कई प्रश्नचिन्ह खड़े किए उसके बाद यूनिवर्सिटी के ऑफ़ कैंपस को रायपुर में स्थापित करने का भी आरोप इन पर लगा जिसका स्थानीय स्तर पर जम कर विरोध हुआ ।
स्थानीय निवासियो ने मशाल रैली निकालना, काली पट्टी बाँधना और खैरागढ़ बंद कराने जैसा विरोध प्रदर्शन किया ।
वर्तमान में छुईंखदान के राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक बी आर यादव ने भी सत्याग्रह कर इनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा था ।
ऐसे में राज्यपाल के सचिव ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ममता चंद्राकर को उनके पद से हटा दिया है और आगमी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्व विद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा है ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कार्यालय ने सत्याग्रही रिटायर्ड शिक्षक बी आर यादव से मुलाक़ात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद ये त्वरित कार्रवाई की गई है ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.