Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 28, 2024

शास. प्राथमिक शाला कौड़ीकसा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, पौधारोपण भी किया गया गणवेश, पुस्तक के साथ कराया मुंह मीठा, नव प्रवेशी बच्चों के खिले चेहरे

 शास. प्राथमिक शाला कौड़ीकसा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, पौधारोपण भी किया गया



गणवेश, पुस्तक के साथ कराया मुंह मीठा, नव प्रवेशी बच्चों के खिले चेहरे


अंबागढ़ चौकी: विकासखंड अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कौड़ीकसा के (तरियापारा) में शास. प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्रशाह मंडावी पूर्व संसदीय सचिव छ ग शासन उपस्थित रहे। उन्होंने नौनिहालों से खेल-खेल में बातचीत किया क्षेत्र से जुड़े सामान्य ज्ञान पर चर्चा परिचर्चा किया तथा पाठशाला में कराए जाने वाले समस्त शैक्षिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में सवाल जवाब किए जिस पर बच्चों ने बड़ी चाह के साथ जवाब दिया एवं उत्सुकता से बातचीत भी किए




 बच्चों ने खेल गतिविधि के अंतर्गत कंचा, भंवरा, फुटबॉल, रस्साकसी खेल खेलना बताया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शाला विकास समिति एवं प्रबंधन समिती का सहयोग एवं मार्गदर्शन अतिआवश्यक है साथ ही शिक्षिकाओं से बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं समावेशी शिक्षण के लिए आग्रह किया साथ ही नवाचार कर बच्चों के लिए रोचक पाठ्यक्रम बनाकर पढ़ाने कहा तथा सप्ताह में सामान्य ज्ञान हेतु अतिरिक्त कक्षा लेने निर्देशित किया। 

विधायक मंडावी के द्वारा बच्चों को पठन सामाग्री एवं गणवेश का वितरण किया गया साथ ही नव प्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया गया। 

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान शाला परिसर में विभिन्न छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें कदम, बादाम, काजू, कटहल, फलदार वृक्ष जाम का पौधा विधायक सहित अतिथियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगाया गया सभी ने पौधों के संरक्षण के लिए हामी भी भरा। 

इस अवसर पर सरपंच योगेंद्र कोड़ापे, उप सरपंच अनिशपुरी गोस्वामी, देवानंद कौशिक, नरेश पटेल, रामजी तारम, महार सिंह चुरेंद्र, राजकुमार ध्रुव, रामेंद्र गोआर्य, पन्नान  मेश्राम, मनोहर महाराज, बरशन कुल्हारा, योगेश पटेल, जनक तारम, टीकाराम कोलियारा तथा शाला के शिक्षिका श्रीमति सुचित्रा सोनी एवं सरोज साहू उपस्थित रहें।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad