पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :-*
मो :-6268535584
परलकोट पत्रकार संघ पखांजुर का पुनर्गठन हुआ
स्वतंत्र नामदेव को
अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया
पखांजूर ।
पखांजूर वन विभाग के विश्राम गृह में परलकोट पत्रकार संघ का बैठक आयोजित की गई । संघ के समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में संघ का पुनर्गठन कर नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया । संरक्षक पद के लिए मिथुन मंडल, गोपाल ब्रह्मचारी, बलाई बोस, संजय साहा, राजदीप शर्मा , शोभन बैनर्जी को चुना गया वही
बैठक की रूपरेखा आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र नामदेव को परलकोट पत्रकार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । वही उपाध्यक्ष के लिए
विकास वैध, दीपांकर समद्दार का नामचयनित किया गया , सचिव पद के लिए जतन विश्वास ,सहसचिव के लिए दिपेश साहा ( को मनोनीत किया । कोषाध्यक्ष पद के लिए धनंजय चंद , मीडिया प्रभारी तनुज सरकार साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजय मजूमदार, पल्लव मंडल, सुभम कुंडू आकाश सरकार प्रदीप विश्वास ( हाबू ) संजय कर, शंकर सरकार, अतनु सरकार, विष्णु मिस्त्री, अजय बढ़ाई, नीलकमल मंडल, मनोज राय विकास तरफदार, शुभ पाइक, किशोर बाला ने सदस्यता ग्रहण की।
.


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.