बसना गायत्री परिवार के द्वारा ग्राम बड़े डाभा में नशा मुक्ति रैली संपन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
गायत्री परिवार बसना के द्वारा कल दिनांक 01 जून 2024 को ग्राम बड़े डाभा में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न पोस्टर तथा संगीत के माध्यम से नशे से होने वाली बीमारियों को बताते हुए नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। जिसमें गांव वालों ने अपनी पुर्ण सहमति दी । गायत्री परिवार के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हुए, महिलाओं को विषेश रूप से कहा की घर में किसी प्रकार का नशा ना करने दे और ना ही गांव में बिकनें दे जिससे हमारे गांव नशा मुक्ति गांव बन सके, और कहा कि मानव जीवन में वृक्ष का होना अति आवश्यक है हर एक आदमी एक वृक्ष लगाएं और ताकी वर्तमान में सुर्य का तापमान 40 ° से अब तक 46° है जिसके कारण मानव,जीव जन्तु, सभी के लिए असहनीय है य़दि इस बढ़ती तापमान को न रोका गया तो पृथ्वी पर कुछ नहिं बचेगा य़दि बड़ती तापमान को रोकना हैं तो वृक्ष जरूर लगाना है। जिस पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासीयों ने अपनी पुर्ण सहमती दिया। अपने घर एवं आस पास साफ रखें । स्वच्छता पर भी विशेष रूप से ध्यान देना है इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्री देवनाथ जी एवं श्री सागर जी बड़े डाभा के द्वारा किया गया एवं इसका सफल संचालन ब्लॉक समन्वयक श्री जितेन्द्र भोई जी एवं गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ से श्री प्रफुल पसायत, श्री राजू कुमार गड़तिया जी श्री नंदकुमार पटेल जी के द्वारा किया गया। ग्रामीण जन में श्री बसंत चौहान एवं समस्त ग्राम बड़े डाभा का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.