Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 3, 2024

"नशा सभी मुसीबतों का जड़ है, नशा से दूर रहें - प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी" "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जनकपुर में हुआ आनलाइन व्याख्यान माला" "नशा एवं तंबाकू से होने वाले शारीरिक, मानसिक प्रभाव के साथ सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव के बारे में हुआ व्यापक चर्चा-परिचर्चा"

 विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट


"नशा सभी मुसीबतों का जड़ है, नशा से दूर रहें - प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी"




"विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जनकपुर में हुआ आनलाइन व्याख्यान माला"


"नशा एवं तंबाकू से होने वाले शारीरिक, मानसिक प्रभाव के साथ सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव के बारे में हुआ व्यापक चर्चा-परिचर्चा" 


जांजगीर: - उपरोक्त कथन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सूदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में 31 मई 2024 को आयोजित आनलाइन व्याख्यान माला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने कही। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से विभिन्न प्रकार के जानलेवा बीमारियां होती है जिसमें मुंह, गले और फेफड़ों के कैंसर की बीमारी प्रमुख हैं। इनसे जागरूकता के माध्यम से बचा जा सकता है। नशा मुक्ति के लिए दृढ़ संकल्प आवश्यक है। दृढ़ इच्छाशक्ति के द्वारा नशाखोरी की सभी समस्या और प्रभाव से मुक्ति पाकर नया जीवन शुरू किया जा सकता है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के ध्येय वाक्य "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि तंबाकू एवं उसके उत्पाद को बच्चों के पहुंच से दूर रखकर जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि वे नशे की पहुंच और प्रभाव से पूरी तरह बच सके।


    शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "नशा मुक्ति का यह संदेश, धूम्रपान से करें परहेज" शीर्षक पर आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय बतौली सरगुजा के सहायक प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने व्याख्यानमाला का संचालन करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है, उन्हें स्वयं तो नशा की लत से बचना है और दूसरों को भी बचाना है। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन महाविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा ने किया। उन्होंने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो नशे पर विजय प्राप्त करना कोई कठिन कार्य नहीं है। ऑनलाइन व्याख्यान माला में महाविद्यालय में सेवारत वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक बी.एल. सोनवानी, भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक परमानंद, विनीत कुमार पांडेय, अमित सोनी, विजेंद्र वर्मा, मनीष प्रजापति, अंशुल कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad