जिला सिवनी मध्यप्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा ’’पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’’ का आव्हान किया
सी एन आई न्यूज शिवनी 5 जून 2024 - मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री शील नागू द्वारा पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर 72 दिवसीय पौधारोपण अभियान का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की सूचना प्रौधागिकी शाखा द्वारा निर्मित निसर्ग एप को माननीय न्यायाधीशगणों द्वारा लान्च किया गया। अभियान के प्रथम दिवस शिवनी जिले के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री सतीश चन्द्र राय द्वारा न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कर प्रत्येक न्यायाधीश को 5 पौधे स्वंय रोपित करने का आव्हान किया। उक्त अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप सोनबर्से, जिला रजिस्ट्रार श्री ठाकुर प्रसाद मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री निमिष राजा, श्री केशव कुमार, श्रीमती तनु गुप्ता, श्री अंशुल ताम्रकार, श्रीमती पायल परमार, प्रशिक्षु न्यायाधीश श्रीमती निरंजना मालवीय, जिला विधिक सहायता अधिकारी शिवनी श्री राजेश सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी की पैरालीगल वालंटियर श्रीमती राजेश्वरी सिंह द्वारा भी पौधारोपण किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीश चन्द्र राय के मुख्य आतिथ्य में वन विभाग शिवनी द्वारा नागपुर रोड सिलादेही स्थित वैष्णवी धाम मंदिर पहाड़ी के समीप आयोजित एक अन्य पौधारोपण कार्यक्रम में वहां सर्वप्रथम प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया तथा पौधारोपण कर ’’पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’’ का आव्हान कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ नवजीवन पवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी की पैरालीगल वालंटियर श्रीमती राजेश्वरी सिंह, फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रज्जू सनोडीया सहित वन विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.