शा . प्रा. शाला बिजराभांठा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योगा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 21/6/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला बिजराभांठा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया । जिसमें 18 बच्चों ने भाग लिया, माताओं ने भी भाग लिया। अंत में शा प्रा शाला बिजराभांठा के प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान ने योग के करने के नियम, महत्व , और लाभ को समझाया और सभी बच्चों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.