जिला सिवनी मध्यप्रदेश
राजस्व भूमि से कट गए हरे भरे एक सैकड़ा पेड़
ग्राम पंचायत बदनौर का मामला: सागौन समेत अन्य प्रजाति के पेड़ों की अवैध कटाई
सी एन आई न्यूज न्यूज सिवनी /लखनादौन/ गणेशगंज एक तरफ पौधरोपण कर उनके संरक्षण को लेकर काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत बदनौर के ग्राम खैरीमाल में सामने आया है। यहां पर करीब एक सैकड़ा हरे भरे काट दिए गए। यहां से सागौन के 90 और करीब 12 पेड़ अन्य प्रजातियों के कांटे गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही राज्स्व विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की मौके पर कटे पेड़ों के ठूंठ और लकड़ी मिलीं।इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने के बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया। पहले तो जानकारी मिली थी कि वन क्षेत्र से पेड़ों की कटाई की गई लेकिन राजस्व और वन विभाग के अमले ने जांच की तो पाया गया कि राजस्व सीमा से पेड़ काटे गए हैं। हैरानी की बात यहां है कि इतने पेड़ काटते रहे और किसी का भी ध्यान नहीं गया। लोगों का कहना है विभागीय मिलीभगत के चलते हरे भरे पेड़ों की लगातार कटाई की जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही था।
मौके पर मिली चंद लकड़ियां -जब पेड़ों की कटाई की जानकारी मिली थी। मौके पर जब जांच टीम गई तो वहां पर केवल छोटी लकड़ियां ही मिलीं। सभी को जब्त कर ग्राम वन समिति के सुपुर्व कर दिया गया है वहीं मामले की जांच वन विभाग का अमला कर रहा है फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
मामला सख्यान में आया है जहां से पेड़ काटे गए हैं वहां राजस्व क्षेत्र का है शरदसिंग परीक्षेत्र अधिकारी छपारा,
खौरीमाल गांव में राजस्व क्षेत्र से 90 सागौन के और करीब 12 पेड़ अन्य प्रजातियों के काटे गए हैं। मामले की जांच वन विभाग कर रहा है ।
ज्योति ठोके, तहसीलदार लखनादौन
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.