जिला सिवनी मध्यप्रदेश
एक गाय ने एक साथ तीन स्वस्थ बछियों को दिया जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़,
संभवत एमपी का पहला हैं यह मामला,
पशु संजीवनी में पदस्थ गगन साहू द्वारा कराया गया था गाय का कृत्रिम गर्भाधान,
सी एन आई न्यूज सिवनी:-
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप अभी दंग रह जाएंगे. दरअसल, आपने अक्सर गाय को एक या अधिक से अधिक दो बछड़े को जन्म देते हुए देखा या सुना होगा.
एमपी के सिवनी जिले में एक गाय ने एक या दो नहीं बल्कि तीन स्वस्थ बछियों को जन्म दिया है. इसे कुदरत का करिश्मा न कहा जाए तो क्या कहा जाए? यह अब चर्चा का विषय बन गया है. जिनको भी मालूम पड़ रहा है देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
पूरा मामला सिवनी जिले के छपारा जनपद के ताखला गांव का है। जहां के किसान घनश्याम अरसिया के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बछियों को जन्म दिया है और तीनो बछिया एक ही समान है जो पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं जिससे किसान के घर खुशी का माहौल है तो वही किसान घनश्याम ने बताया कि खास बात यह भी है की गाय तीनों बच्चों को एक साथ ही दूध पिलाती है यह भी अपने आप में खास है। तो वही किसान के द्वारा बताया गया की गाय का कृत्रिम गर्भाधान दिनाक 25 अगस्त 2023 को 1962 पशु एंबुलेंस में पदस्थ पैरवेट गगन साहू के द्वारा किया गया था और गाय ने गुरुवार को तीन स्वस्थ बछियों को जन्म दिया जो आज दिनाक तक गाय और सभी 3 बछिया पूर्णतः स्वस्थ है।
1962 पशु एंबुलेंस मे पदस्थ कर्मचारी
गाय और उसके नवजातों को देखकर लोगों ने कहा कि यह किसी वरदान चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि अक्सर ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है इसलिए इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा।
इस पूरे मामले में शासकीय पशु चिकित्सालय छपारा के डॉक्टर एस के गौतम ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती है ऐसे केस बहुत ही रियर होते हैं. अमूमन गाय 2 बछड़ो को जन्म दे सकती है लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना बहुत ही कम सामने आती है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.