गोंदिया के संडे साइक्लिंग ग्रुप के सात साल पूरे....
कलेक्टर ने खुद साइकिल चालते दिया साइकिल चलाने का संदेश...
यह ग्रुप पिछले सात साल से पर्यावरण बचाओ,
सेहत ठीक रखो का संदेश दे रहा है।
इस ग्रुप में युवा गठबंधन के साथ बुजुर्ग भी शामिल हैं.
गोंदिया महाराष्ट्र। गोंदिया शहर के कुछ युवक-युवतियों ने 18 जून 2017 को हर रविवार को साइकिल चलाने का निर्णय लिया और इस तरह साइकिल चलाएं.. पर्यावरण बचाएं.. और स्वस्थ रहें.. के संदेश के साथ 'संडे साइक्लिंग ग्रुप' का गठन किया गया साइक्लिंग की अभिनव गतिविधि और आज इस साइक्लिंग संडे ग्रुप को 7 साल पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर गोंदिया के कलेक्टर प्रजीत नायर ने भी साइक्लिंग की इस गतिविधि में भाग लिया। और खुद साइकिल चलाकर उन्होंने नागरिकों से साइकिल चलाने की अपील की.
आज हम देख रहे हैं कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के व्यापक उपयोग के कारण प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ गया है, जिससे इंसानों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है और यह आने वाली पीढ़ी के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है। गोंदिया के युवा, युवतियां और बुजुर्ग आगे आए..एक दिन साइकिल के नाम.. ने संडे साइकिल ग्रुप बनाया जिसमें बड़ी संख्या में युवा युवतियां और बुजुर्ग भी शामिल हुए और गोंदिया के विभिन्न गांवों में एक दिन साइकिल चलाई। जिले में हर रविवार को 20 से 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए लगातार 7 साल से काम कर रहे हैं। आज इस रविवार साइकिल ग्रुप के 7 साल पूरे हो गए साइकिल चलाने से हर किसी को अपने स्वास्थ्य और हृदय को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल चलानी चाहिए, इसलिए एक दिन साइकिल चलाने से न केवल मानव स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बल्कि उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस गतिविधि में भाग लेने की अपील की इसकी सुरक्षा की जाएगी.
सी एन आई न्यूज गोंदिया महाराष्ट्र से सतीश पारधी की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.