मुख्यमंत्री के निजी सचिव तुलसी कौशिक पहुचे युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास व्यापारी संघ व सामज के लोगो ने रखी अपनी मांग....
दल्ली राजहरा- मुख्यमंत्री के मित्र व निजी सचिव तुलसी कौशिक का कल दल्ली राजहरा आगमन हुवा | युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास पहुचे तुसली कौशिक व साथ मे लालनिवेन्द्र सिंह टेकाम व सतीश अग्रवाल भी उपस्थिति थे | गुप्ता के निवास आगमन पर व्यापारी संघ व समाज के लोगो ने मुलाकात कर अपनी मांग रखा है | चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन व आशीष लालवानी ने मांग रखी कि पूरे बालोद जिले में दल्ली राजहरा सबसे बड़ा नगर है इसलिए बालोद जिले के नाम बदल कर बालोद दल्ली राजहरा जिला रखा जाये |
वही राजहरा व्यापारी संघ द्वारा केंद्रीय विद्यालय अतिशीघ्र चालू किया जाये , 270 एकड़ भूमि का निःशुल्क पट्टा या रियाती दर प्रदान किया जाये, लघु उद्योग 20 एकड़ जमीन आबंटित किया जाये , जमीन रजिस्ट्री को सरलीकरण व निःशुल्क किया जाए, बाईपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये , खनिज न्यास राशि का 50% दल्ली राजहरा में खर्च किया जाये, 100 बिस्तर अस्पताल जल्द चालू किया जाये, जिले के सबसे बड़े नगर दल्ली राजहरा का नाम बालोद जिला का नाम बदल कर बालोद दल्ली राजहरा जिला किया जाये आदि मांग को राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने रखी है साथ ही साहू समाज के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने निर्माण कार्य के लिए अनुदान मंगा है | तुलसी कौशिक व लालनिवेन्द्र सिंह टेकाम के आगमन में भाजपा नेता सुरेश जायसवाल, विशाल मोटवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा स्वाधीन जैन,सोमेश साहू, मनोज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता,अजयं अग्रवाल,राजेश पटेल, आशीष लालवानी, विजय भान सिंह, हितेश कुमार , आलोक जैन, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा, अमित जायसवाल,निखिल शर्मा, अर्जुन, पुनीत, अभिजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे |


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.