खुटेरी(अरंड) - दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खूटेरी के स्कूल प्रांगण में किया गया योग
आज २१ जून २०२४ को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खुटेरी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिवार खुटेरी के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के संदेशों का वाचन प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू द्वारा किया गया।
योगाभ्यास का नेतृत्व शिक्षक पालेश्वर पटेल प्रभारी प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी,कन्हैयालाल पटेल व डोलामणी साहू ने किया। सरपंच घनश्याम धांधी ने योग को अपने दैनिक जीवन में नियमितता के साथ अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक नरसिंग पटेल, अभिनन्दन नाग, अनिता बरिहा ने किया। इस अवसर प्रमुख रूप से चंचल सिन्हा उपसरपंच, महेश ध्रुव पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष,वरिष्ठ पालक रामेश्वर ध्रुव, गजानन्द निषाद, नेतराम सिन्हा, जीवर्धन चौहान,रामलाल ध्रुव सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। " हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है, इसमें ही हमारा आत्मविश्वास समाया है।मैं अपने कर्तव्य, स्वयं के प्रति कुटुंब के प्रति, कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति, आनन्द और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध हूँ।" यह संकल्प ले योगसत्र का समारोप हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.