राजनांदगांव
भोथीपारकला स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
राजनांदगांव -शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल में 26 जून को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में ब्लाक शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक जीवनलाल साहू थे एवं अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रूपदास साहू ने की । सर्वप्रथम ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।समवेत स्वर में बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू ने शाला प्रवेशोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवनलाल साहू ने जीवन में पढ़ाई के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ ही पालक वर्ग का भी यह परम कर्तव्य बनता है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करें। बच्चों को संस्कारवान बनाएं ।बच्चों को घर में भी इस प्रकार से माहौल देवें कि वे पढ़ाई के प्रति प्रेरित होवें। सभा को संबोधित करते हुए रूप दास साहू ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, शाला गणवेश के साथ ही शाला गणववेश के साथ मध्याह्न भोजन प्रदान किया जाता है । ये सब दृष्टि से पालक वर्ग और बच्चों को चाहिए कि वह इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए जागरूक होकर शिक्षा की महत्ता को समझें और अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लावें। नव प्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। अतिथियों, शिक्षकों, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपस्थित सभी बच्चों को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका एवं शाला गणवेश वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने किया। इस अवसर पुहुप राम साहू उप सरपंच, मोहित राम साहू, चेतन दास साहू, हीरा लाल साहू,गंगा दास साहू ,सुखदेव ठाकुर , शिक्षिका योगेश्वरी रावटे एवं महिला वर्ग में लक्ष्मीबाई साहू, निर्मला साहू, सुशीला साहू ,गंगा जोशी, भगवती साहू ,तुलेश्वरी साहू ,पूजा साहू, राधिका साहू ,ममता साहू, चंपा साहू ,रोहिणी यादव, फिरंतीन ठाकुर, सेवती साहू ,भानु साहू, रुक्मणी जोशी, तनुजा साहू स्व सहायता समूह की महिलाएं ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.