भदेरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
खैरागढ छुईखदिन गंडई। शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक शाला भदेरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रवेश उत्सव सत्र-2024-25 मनाया गया।साथ ही न्योता भोज दिया गया। ग्राम के जनप्रतिनिधि,पालक,गणमान्य नागरिक,माताओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को मुहँ मीठा कराकर, गुलाल लगाकर,पुस्तक व गणवेश जनप्रतिनिधियों के हाथों दिया गया।
न्योता भोज माध्यमिक शाला में श्रीमान अमर दास जंघेल के द्वारा,व प्राथमिक शाला में पदम जय माँ लक्ष्मी महिला स्व.सहा.समूह भदेरा के द्वारा दिया गया। भोजन में खीर,पूड़ी,पापड़,सलाद व मीठा दिया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती रमला प्रेम लाल साहू,श्री मनहरण मसखरे,रोहित मसखरे,राजा राम सेन,धनी दास जंघेल,कुमुक जंघेल,ज्ञान दास वर्मा,प्रकाश दास मानिकपुरी,चंद्रकुमारी मानिकपुरी,गुलाब दास,परेटन जंघेल,नरोत्तम,पेमिन बाई,मंगली बाई साथ ही शाला स्टाफ सी.ए.सी.राजू दास मानिकपुरी,शिक्षक लोचन जंघेल,बाबू लाल सोरी,चिन्ता राम धुर्वे,रामकेश्वर सिंह उपस्थित रहे ।
सी एन आई न्यूज खैरागढ छुईखदान गंडई से डामेंद्र दास मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.