महासमुंद नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी को झेरिया यादव समाज बसना - सरायपाली ने मिलकर दी बधाईयाँ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना। महासमुंद लोकसभा से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी को फुलझर राज झेरिया यादव समाज के सभी पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाईयाँ दी ।
जिसमें प्रमुख रूप से फुलझर राज केन्द्रीय अध्यक्ष जगत राम यादव, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष खुलुराम यादव, केन्द्रीय सलाहकार ठंडा राम यादव, बसना तहसील संरक्षक रंजीत यादव, बसना तहसील उपाध्यक्ष सतीश यादव, बसना तहसील सचिव कुंजराम यादव, बसना सलाहकार सम्पत्ति यादव, बसना शहरी सचिव आजु यादव ,बसना मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव,परसकोल परिक्षेत्र संरक्षक मोहन यादव, महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष श्रीमती सुमन यादव, महिला प्रकोष्ठ केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव,बसना संगठन मंत्री पुजा यादव आदि सामाज के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.