खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू पहुंचे साहू समाज के कार्यक्रम में कलडबरी
छुरिया खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू,साहू समाज कलडबरी के भवन निर्माण के लोकार्पण व कर्मा माता के स्थापना के उपलक्ष में पहुंचकर पूजा अर्चना किया और भवन का फीता काट कर शुभारंभ किया साहू जी ने आगे कहा जनमानस को संबोधित किया साहू समाज बहुत बड़ा समाज है जो निरंतर आगे बढ़ रहा हैं आगे बढ़ना भी चाहिए ऐसा प्रगति हो आने वाले समय में चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो चाहे व्यापार के क्षेत्र में हो हमेशा अग्रणी रहता है और आने वाले समय में भी आगे रहेंगे जब भी समाज की बात हो सब लोगों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और बिल्कुल सहयोग करना चाहिए ..साथ में कार्यक्रम के अध्यक्षता किया जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू जी महामंत्री नीलमणि साहू जी मिलाप साहू जी तुल दास साहू जी,नीलेंद्र साहू जी दीनू साहू,देवेंद्र साहू भुवन साहू लीला राम साहू,सुरेश साहू रिखी राम साहू,कृष्ण साहू , डामन साहू, भभुति साहू,नरेंद्र साहू,समाज प्रमुख क्षेत्रवासी व ग्रामवासी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.