पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर,
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
जनसुनवाई में शिकायत
फरहा अंजुम घर में आकर दी जाती थी धमकी
सेंटरिंग एवं अन्य सामान जप्त करके रखा
कर्जदार कर रहे परेशान
कर्जदारों से परेशान आर्थिक एवं मानसिक तौर हताश होकर
बालाघाट। हीरापुर निवासी लोमन कुतरहे के द्वारा आज जनसुनवाई में हीरापुर निवासी फराह अंजुम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जिसमें जनसुनवाई में आपर कलेक्टर जी के द्वारा एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सोफी लोमन कुतरहे भवन ठेकेदार है जिसने फरहा अंजुम खान के मकान का ठेका लिया था ठेके में 1600 स्क्वायर फीट भवन बनाकर के देना था जिसकी लागत 16 लख रुपए थी परंतु फराह अंजुम के द्वारा लगभग 21 50 स्केल फिट का कार्य करवाया गया इंस्ट्रूमेंट के आधार पर ठेकेदार को समय सीमा पर काम खत्म करके देना था परंतु फराह अंजुम के द्वारा ठेकेदार को समय पर काम करने नहीं दिया गया ठेकेदार के द्वारा 16 लख रुपए में मकान का ठेका लिया गया था वर्तमान में ठेके की राशि 21 50 लगभग है फरहा अंजुम ने मात्र 12 लाख 80 हजार रुपए ठेकेदार लोमन को दी गई है बाकी की राशि फराह अंजुम के द्वारा लोमन को नहीं दी गई इस विषय में लोमन ने कई बार कलेक्टर कार्यालय तहसील कार्यालय पुलिस थाना पुलिस अधीक्षक सीएम हेल्पलाइन को शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक किसी भी विभाग से निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई इस विषय में आज लोमन ठेकेदार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया आखिर प्रशासन किसी शिकायत में निष्पक्ष जांच क्यों नहीं करवाता शिकायत करता इस कार्यालय से उस कार्यालय तक भटकता रहता है इंसाफ की आस लगाए प्रशासन के ऒर बड़ी उम्मीद के साथ अपने हक अधिकार के लिए न्याय मांगता है परंतु शासन प्रशासन उस व्यक्ति की सारी आशाओं में पानी फेर देता है पीड़ित इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटकता रहता है आखिर क्यों सच्चा इंसाफ शिकायतकर्ता को नहीं मिलत सवाल देश के सामने बना हुआ है
फरहा अंजुम घर में आकर दी जाती थी धमकी
फरहा अंजुम महिला होने का पूरा का पूरा फायदा उठा रही थी लोमन को काम करने नहीं दी और काम करने के नाम पर घर में आकर के लोमन की पत्नी को डराया धमकाया करती थी गंदी गंदी गाली गलौज करती थी लोमन को कई बार गंदी गाली गलौज करी लो मान के मजदूरों को कम करने नहीं देती थी मजदूरों को धमकी देती थी तरह-तरह के कार्य में नुक्स निकाल कर के कार्य नहीं करने दिया करती थी फरहा अंजुम की मानसिकता अनुबाद के अनुसार कार्य समय पर खत्म ना हो ऐसा माहौल बना करके ठेकेदार लोमन कुतरहे का पैसा हजम करना चाहती है आखिर महिला होने का पूरा का पूरा फायदा फराह अंजुम के द्वारा उठाया गया शिकायत पर जांच नहीं होने से फराह अंजुम के हौसले बुलंद होते गए,
सेंटरिंग एवं अन्य सामान जप्त करके रखा
फरहा अंजुम के द्वारा मिस्रियों का सामान सेंटरिंग जप्त करके रख ली गई कुछ सेंटरिंग को फरहाअंजुम के द्वारा जला दिया गया बाकी बची सेंटरिंग को वर्तमान में बेच रही है सेंटरिंग करीब तीन से चार लाख रुपए की लोमन के द्वारा बताई जा रही है आखिर जप्ती सामान को किस तरह से कोई बेच सकता है यहां अपराध की श्रेणी में आता है यहां किसके संरक्षण में फराह अंजुम निडर होकर के कानून के साथ खिलवाड़ कर रही है यहां सवाल बना हुआ है
कर्जदार कर रहे परेशान
लोमन कुतरहे के द्वारा जिन लोगों से सामान लिया गया था वहां लोग अपने पैसे लेने के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं जिसमें शामिल मजदूर ईट वाले सीमेंट वाला पुटिंग कार्य वाला इलेक्ट्रॉनिक फिटिंग लोहे वाला रेत वाले इनके द्वारा अपने पैसों के लिए बार-बार लोमन ठेकेदार को परेशान किया जा रहा है सबसे ज्यादा परेशानी सेंटरिंग वालों की है यहां सेंटरिंग एक विकलांग लड़की की है जिसका परिवार का गुजारा सेंटरिंग किराए से चलता है आज करीब 6 7 महीना से सेंटरिंग जपती पड़ी हुई है जिस वजह से सेंटरिंग की मालकिन लोमन ठेकेदार को सेंटरिंग किराए के लिए एवं सेंटरिंग के लिए परेशान कर रही है इन कर्जदारों का परेशान करना वाजिब है क्योंकि इन्होंने समय पर भवन बनाने के लिए मटेरियल उपलब्ध करवाया मजदूरों ने काम किया आखिर इनकी क्या गलती जिन्हें अभी तक पैसों का भुगतान नहीं हुआ है बार-बार शिकायत करने पर भी शासन के द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जबकि लोमन ठेकेदार के द्वारा यहां कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा कोई गलत शिकायत की गई है तो मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए अगर फरहा अंजुम के द्वारा मेरे साथ गलत किया गया है तो मुझे इंसाफ दिलाया जाए आखिर पीड़ित कब तक इंसाफ के लिए दर-दर भटकता रहेगा यहां सवाल बना हुआ
कर्जदारों से परेशान आर्थिक एवं मानसिक तौर हताश होकर
लोमन का परिवार सामूहिक आत्महत्या करने की सोच रहा है, यहां कथन अपनी शिकायत में भी दर्ज करवाया है लोमन एवं उसकी पत्नी मानसिक तौर से आर्थिक तौर पर बहुत परेशान हो चुके हैं एक तरफ कर्जदारों का तकाजा दूसरी और रोजमर्रा की जिंदगी के खर्च दोनों ही स्थिति में लोमन कमजोर नजर आ रहा है अगर कहीं लोमन या उसका परिवार कोई घातक कदम उठा लेता है अपने जीवन लीला समाप्त कर देता है तो इसका जिम्मेदार होगा कौन फरहा अंजुम प्रशासन आखिर इस परिवार की जिम्मेदारी लेगा कौन ऐसी बहुत सारी घटनाएं देश में घटित हो रही है कोई ना कोई परिवार मानसिक तौर से परेशान होकर के कर्ज की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है वर्तमान में लोमन ने ऐसा कदम नहीं उठाया है अगर कभी भविष्य में हताश परेशान होकर लोमन के द्वारा घातक कदम उठाया जाता है तो इसका जिम्मेदार होगा कौन प्रशासन छोटी-मोटी कार्रवाई करके अपने आप को बचा लेगा फराह अंजुम किसी पावरफुल व्यक्ति के साथ मिलकर के अपने आप को निर्दोष साबित कर लेगी परंतु एक अच्छा खासा परिवार जो खुशी-खुशी अपना जीवन जी रहा था वहां समाप्त हो जाएगा यहां एक बहुत ही गंभीर विषय है अब आगे देखना है आज की जनसुनवाई में जो शिकायत लोमन के द्वारा दर्ज करवाई गई है उसमें कितनी सत्यता के साथ आगे कार्रवाई होती है या नहीं सवाल बना हुआ है
क्राइम रिपोर्टर जूनियर हिंदुस्तानी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.