उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम खरहट्टा में 11 लाख 48 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री ग्राम खरहट्टा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
उपमुख्यमंत्री ने स्कूल प्रवेश कार्यक्रम में बच्चों को तिलक, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया
कवर्धा, 08 जुलाई 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज बोड़ला विकासखंड के ग्राम खरहट्टा में 11 लाख 48 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए भवन की बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण करने के बाद शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम में संचालित स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शैक्षणिक प्रबंधन के लिए सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रति अभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सकें और राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण से बच्चों को बहुत लाभ होगा। इससे उन्हें बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी और एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। इससे बच्चों की शैक्षिक प्रगति में वृद्धि होगी और वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज ग्राम खरहट्टा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज ग्राम खरहट्टा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को गणवेश, पुस्तकें का भी वितरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उनकी शिक्षा एवं विकास पर ध्यान देना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत और लगन से जुटें। उप मुख्यमंत्री ने शाला प्रवेश उत्सव पर कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां हम अपने बच्चों का स्वागत करते हैं और उन्हें शिक्षा के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वे देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.