वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का 4 माह से नहीं मिला वेतन वन मंत्री निवास का किया घेराव
सामान्य वन मंडल रायपुर के अंतर्गत वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सीसीएफ रायपुर और वन मंडल अधिकारी रायपुर के द्वारा 4 माह से वेतन को जानबूझकर रोक कर रखा गया जिसके कारण आज दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 548 के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वन मंत्री निवास जाकर वन मंत्री के बंगले का घेराव किया
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों के सामने अपने दर्द को रो-रो कर बताया की अधिकारी हमारे चार माह के वेतन को रोक कर रखे हैं जिससे बच्चों के पढ़ाई लिखाई और परिवार के पालन पोषण में बहुत तकलीफ हो रहा है 4 माह का पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा बढ़ाया गया श्रम सम्मान राशि किसी भी कर्मचारी को नहीं दिया जा रहा है वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारी अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगा लगाकर थक चुके थे रायपुर सीसीएफ और वन मंडल अधिकारी रायपुर के द्वारा मौके पर आकर आश्वासन दिया गया 14 तारीख को सभी कर्मचारियों की सूची बनाकर दे दीजिए हम सभी कर्मचारियों के समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करेंगे और एक महीने का भीतर सभी कर्मचारियों का वेतन भी भुगतान करने को कहा गया है अधिकारियों की बातों पर कर्मचारियों ने सहमति प्रदान करते हुए घेराव को स्थगित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा रायपुर जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा जिला उपाध्यक्ष सनत भतपहरी रायपुर जिला सचिव अजय गुप्ता महिला उपाध्यक्ष शीतल वर्मा राधेश्याम राधेश्याम वर्मा अध्यक्ष जिला सचिव जोरा अध्यक्ष कोमल साहू गोढ़ी नर्सरी अध्यक्ष नया रायपुर अध्यक्ष खगेश साहू राजीव स्मृति वन अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा आरंग अध्यक्ष एवं जोरा गोढ़ी आरंग बोटैनिकल गार्डन तिल्दा नया रायपुर माना नर्सरी राजीव स्मृति वन सोन डोगरी गार्डन आदि सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.