राजनांदगांव
बोरतलाव हाई स्कूल में कौशल एवं डिजिटल दिवस का सफल क्रियान्वयन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षण सप्ताह का आयोजन हाई स्कूल बोरतलाव में सफलता पूर्वक किया जा रहा है ,पूरे सप्ताह राज्य शिक्षा विभाग द्वारा मिले निर्देश एवं राजनांदगांव कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डोंगरगढ़ से समन्वय स्थापित कर विकासखंड स्तरीय कोर ग्रुप के सदस्यों के द्वारा शाला में शिक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
शिक्षण सप्ताह के चतुर्थ दिवस कौशल एवं डिजिटल दिवस के अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वंदना चौरे के मार्गदर्शन में स्मार्ट शाला के माध्यम से बच्चों को टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना सिखाया गया श्री नीरज सिंह राजपूत एवं विद्या साहू जी के द्वारा बच्चों को एजुकेशनल रील बनाना मैप के माध्यम से किसी स्थान के बारे में पता करना एवं अन्य शैक्षणिक उपयोग बताया गया।
संस्था में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अनूप योगी इलेक्ट्रॉनिक सामानों का उपयोग करते हुए बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आंतरिक भागों से परिचित कराया जा रहा है। शिक्षण सप्ताह के आयोजन में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.