नाबार्ड पुरुस्कृत जलधन एफ. पी. ओ और बाहेकर जी व्यसनमुक्ती केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ
आज दिनांक 30/07/2024 को बाहेकऱजी एडिक्शन सेंटर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। माननीय. कार्यक्रम अंजना शमनाथन डीजीएम (आरबीआई) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अविनाश लाड सर डीडीएम नाबार्ड* उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में शशिकांत साहेब एजीएम (आरबीआई) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजना शमनाथन डीजीएम उपस्थित थीं।
साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राहुल गणवीर साहब आरएसईटीआई (RSETI) BOI के निदेशक के साथ-साथ मुख्य संरक्षक भी हैं। शिवेन्द्रकुमार द्विवेवी (लीडर ट्रेनर स्काउट) द्वारा किया गया। इस समय विजय बाहेकर सर, संस्थापक श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्थान, गोंदिया उपस्थित थे।
अंजना शामनाथन मैडम डीजीएम (आरबीआई) का अविनाश लाड सर ने स्वागत किया। और
शशिकांत साहब का स्वागत राहुल गणवीर साहब द्वारा किया गया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। अनुरुद्र शिवणकर CEO, इस समय संस्था के पदाधिकारी केशव आर. चव्हाण कार्यक्रम अधिकारी जन शिक्षण संस्थान, गढ़चिरौली भारत सरकार उपस्थित थे। साथ ही व्यसन केंद्र के प्रमुख मनीष मुनेश्वर, मृणाल बारसे, आशिष शिवणकर जीतेंद्र मेश्राम, तेम्बुरानेकर, मतेरे मैडम फील्ड सहायक, गढ़चिरौली, मनीषा कवाडे और व्यसन गण और तुलसी आय. टी आय के लाभार्थी आमगांव से बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
संस्थापक माननीय। विजय बाहेकर जी ने सचलन और आभार माना.
सतीश पारधी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.