अज्ञात व्यक्ति ने सांप को मार कर कुंए में डाला।
बरसात के दिनों में कुंए में एक बूंद तक पानी नहीं।
राजनांदगांव जिले के ग्राम आरबीरा में कुछ गलत अफवाह के शिकार हुए ग्रामीण।
तरह-तरह की बात सामने आ रही है कुंए के पानी बरसात के समय सूख गया।
खेत से लगा हुआ कुंए के आसपास सांप दिखाई दिया करता था।
गांव के ही अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुछ दिन पहले उसे सांप को मार कर उसे कुएं में डाल दिया गया।
कुएं का पानी सूख गया तरह-तरह की बात सामने आ रही है।
उस कुएं को देखने के लिए आसपास के गांव के ग्रामीण देखने के लिए आ रहे हैं।
लेकिन सब हैरान है कि आखिर इतनी बरसात में आखिर कुएं में एक बूंद पानी क्यों नहीं है।
जरा सोचने वाली बात है आखिर यह सच क्या है या तो एक चमत्कार से कम नहीं है।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आरबीरा में ग्रामीण कुछ गलत अफवाह के शिकार हो रहे हैं क्या यह सच्ची घटना है या आधी हकीकत कुछ भी समझ नहीं आ रहा है गांव के कुछ ग्रामीणों का कहना है की आखिर बरसात के समय कुंए आखिर पूरी तरह सुख कैसे गया कुछ ग्रामीणों का कहना है कि खेत से लगा हुआ कुंए के आसपास सांप दिखाई दिया करता था जो गांव के ही अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुछ दिन पहले उसे सांप को मार कर उसे कुएं में डाल दिया गया इसीलिए कुएं का पानी सूख गया तरह-तरह की बात सामने आ रही है उस कुएं को देखने के लिए आसपास के गांव के ग्रामीण देखने के लिए आ रहे हैं लेकिन सब हैरान है कि आखिर इतनी बरसात में आखिर कुएं में एक बूंद पानी क्यों नहीं है जरा सोचने वाली बात है आखिर यह सच क्या है या तो एक चमत्कार से कम नहीं है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.