मानसिक प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले दो आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - उधारी में रकम लेकर एवं उक्त रकम वापस नही करने और मानसिक रूप से परेशान करके आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के दो आरोपियों को थाना गिधौरी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत माह 27 जून को मृतक जीवन उम्र 31 वर्ष निवासी टुण्डरा द्वारा जहर सेवन करने पर परिजनों द्वारा आहत को उचित इलाज हेतु सीएचसी कसडोल में भर्ती कराया गया था , जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत होना घोषित किया गया।अस्पताल की तहरीर एवं सूचक की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। थाना कसडोल पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही एवं मृतक का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पश्चात प्रकरण थाना गिधौरी को स्थानांतरित किया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मृतक जीवन द्वारा बीस रूपये के स्टाम्प पेपर में लिखा मृतक का हस्ताक्षर युक्त सुसाइड नोट जप्त किया गया , जिसे उचित परीक्षण हेतु हस्तलिपि विशेषज्ञ रायपुर भेजा गया था। उक्त सुसाइड नोट में मृतक द्वारा अपने आत्महत्या करने का कारण के रूप में आरोपी आशीष कुमार एवं कमलेश का नाम लिखा गया था। सुसाइड नोट में दोनों आरोपियों द्वारा क्रमशः 150000 रूपये एवं 40,000 रूपये रकम मृतक से उधार लेकर वापस नहीं करने के कारण मृतक जीवन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं परेशान होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 151/2024 धारा 306 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को आज गिधौरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गिधौरी पुलिस के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपियों के नाम -
आशीष कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी और कमलेश उम्र 38 वर्ष निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.