बीच बाजार में और भीड़ भाग वाले इलाके में व बेसमेंट में चल रहे हैं शिक्षण संस्थान केंद्र।
ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारी गण शिक्षण संस्थान के सांठगांठ के साथ नन्हालों के जीवन के साथ कर रहे हैं खिलवाड़।
अर्पित सिंह तोमर
अंबाह । नए शिक्षण सत्र लगभग पूरी तरह से चालू हो चुका है जुलाई माह अंतिम पड़ाव पर चल रहा है इसमें कुछ शिक्षण संस्थाओं द्वारा एक प्रकाशक विशेष की पुस्तक जिस पर कमीशन खोरी का गोरख धंधा फल फूल रहा तो वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में भी शासन की नियमानुसार कई शिक्षण संस्थान अवहेलना कर रहे हैं सब्जी मंडी व बीच बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाके में और बिना किसी रोक टोक के चलाए जा रहे हैं शिक्षण संस्थान जबकि इसकी सभी जानकारी होते हुए भी ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारी कोई कार्यवाही करने से बचते हैं इससे पता लगता है कि यह कहीं ना कहीं आपसी साठ गांठ या लेनदेन के सहारे हमारे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि नियम अनुसार जालीदार भवन कक्ष, वातावरण ,स्वच्छ वातावरण खेल का मैदान और भीड भाड इलाके से दूर शिक्षा संस्थान होना चाहिए लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर अंबाह में नियम कानून कुछ नहीं है सिर्फ और सिर्फ रिश्वतखोरी व ब्लाक शिक्षा अधिकारी में दलाली पैर दींमक की तरह जमा हुए हैं । दलाली के दम पर यह स्कूल संचालक हमारे छोटे-छोटे बच्चों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि प्रशासन व शासन मौन स्थिति में इनको स्वीकृति प्रदान किए हुए हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.