छुरिया में हो रही पानी की बरबादी,प्यासी है आधी आबादी
पिछले कई सालो से मिल रहा एक समय पानी।
बिना टोंटी के नल से बह रहा है पानी।
छुरिया। छुरिया नगर में सभी 15 वार्डों में नगर पंचायत के ओर से लगे सार्वजनिक नल का हाल बेहाल है। पानी की बरबादी हो रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष को कोई चिंता नहीं है और ना ही पार्षद गणों को कोई मतलब है।
पिछले कई महीनों से पानी की कमी के कारण नगर में सिर्फ सुबह के समय एक बार ही नलों में पानी दिया जाता है। घरों में पानी की कमी हो जाती है। कई बार नागरिकों ने इसकी सूचना नगर पंचायत में की किन्तु कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। नतीजन ग्राम वासियों को सिर्फ एक समय के पानी से ही संतुष्ट होना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में भी और बरसात के मौसम में भी सिर्फ और सिर्फ एक बार पानी वाह रे नगर पंचायत अजब है तेरी कहानी।
वार्डों के सार्वजनिक नलों में टोंटी नहीं होने के कारण मोहल्ले वासी पानी भर लेते हैं है और नलों में टोंटी नहीं है तो नल को खुला छोड़ देेते है जिससे अनावश्यक पानी बहता रहता है। इस ओर पार्षद ध्यान देते तो कोई बात होती पार्षदों को तो अपने काम से फुर्सत नहीं हैं वार्डों को क्या देखें वैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष को भी फुर्सत नहीं मिलती है अपने कामों से तो क्या वार्ड की समस्या देखें। उनकों फोन भी लगओ तो उनके पुत्र द्वारा फोन उठाया जाता है। और बात को बताने की बात कह कर इतिश्री हो जाती है इससे यह भी पता नहीं चल पाता है कि नगर की कोई समस्या नगर पंचायत अध्यक्ष तक पहुंच पा रही है या नहीं।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा से निवेदन है कि अपने नगर पंचायत के कर्मचारियों को एक दिन सभी वार्डों में भेज कर सभी सार्वजनिक नलों का निरीक्षण करवायें और टोंटी लगवाये या चौंड़ी भी नहीं है अथवा जो भी समस्या का निराकरण करें और बेकार बह रहे पानी की बरबादी को रोकें।
पानी की बरबादी रूक जायेगी तो पानी की आधी समस्या हल हो सकेगी एैसी आशा मोहल्ले वाले करते हैं क्या नगर पंचायत अध्यक्ष इस जनहित के काम को जल्दी से जल्दी करवा पायेंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.