Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 28, 2024

मिडिल स्कूल अरेकेल में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन

 मिडिल स्कूल अरेकेल में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन 




शिक्षक प्रेमचन्द साव  के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन 


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा सप्ताह अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में 22जुलाई से 28जुलाई तक शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रथम दिवस में विभिन्न विषयों के टीएलएम बच्चों के द्वारा बनाया गया। 



शिक्षक द्वारा टीएलएम बनाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।द्वितीय दिवस एफ एल एन दिवस के रुप में मनाया गया।तृतीय दिवस में शिक्षक प्रेमचन्द साव द्वारा जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए सभी छात्र -छात्राओं को शैक्षिक खेल,कितने भाई कितने,आप बोलो जितने,फुगड़ी,कैरम,कसाड़ी,कार्ड उठाओ,जवाब दो,क्वीज प्रतियोगिता, अंताक्षरी आदि खेलों का आयोजन कर सभी छात्रों को फिटनेस के प्रति जागरूक भी किया गया। बच्चों को खेल खिलौने से जोड़कर शिक्षण को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया।चतुर्थ दिवस विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाला नायिका सुहाना दास के नेतृत्व में छात्रों ने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विरासत एवं एकता, अखंडता को प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी वंदना पर नृत्य,सुआ नृत्य आदि किया गया।पंचम दिवस कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस के रूप में मनाया गया। व्यवसायिक शिक्षा,लोक कला,आईसीटी का उपयोग,क्रिएटिव फोटोग्राफी, शैक्षिक महत्व के मुद्दे पर रील बनाने, कहानी को रिकॉर्ड कर पोडकॉस्ट बनाने, घरेलू कार्य जैसे खाना बनाना,कृषि कार्य,गूगल मैप के बारे में जानना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कारगिल विजय दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कर वीर सेनानियों, जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।षष्ठम दिवस मिशन लाइफ इको क्लब दिवस के रुप में मनाया गया। विद्यालय में इको क्लब का गठन कर एक पेड़ मॉं के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्य करवाया गया।जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण,वर्षा जल संग्रहण, ओजोन परत संरक्षण, वृक्षारोपण विषय पर आधारित नाटक,गीत, कविता पाठ सहित सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कर वृक्षों को संरक्षित रखने एवं पालन पोषण करने हेतु सभी छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया। पोषण वाटिका तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाया गया।सप्तम दिवस सामुदायिक भागीदारी के रुप में मनाया गया। शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम में बाल संसद के सुहाना दास,रमन साव,शिवम् देवांगन,लेसिका साहू,देविका नंदे, उन्नति देवांगन, पल्लवी सिदार,हेमिका,लता साव,देवनारायण,टोमन,,रीता सिदार,आरूषि बघेल,वर्षा यादव आदि छात्र -छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।शिक्षा सप्ताह का आयोजन बाल संसद प्रभारी एवं विज्ञान शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad