रिपोर्टर रोहित व
नेशनल यूथ एडवेंचर आपदा प्रबंधक एवं विकास शिविर आयोजित
खरोरा:--भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, स्काउट एवम गाइड प्रभारी शाहिना परवीन के मार्गदर्शन में नेशनल यूथ एडवेंचर आपदा प्रबंधन एवम व्यक्तित्व विकास शिविर मनाली(हिमांचल प्रदेश) में दिनांक 22जून से 26जून तक, 2 छात्राएं भावना मानिकपुरी व मिनल यादव, और नेशनल यूथ फोरम कोरबा(छत्तीसगढ़) में दिनांक 26जून से 30जून तक 8 छात्र-छात्राएं कल्पना, मनीषा साहू, लिशा साहू, पल्लवी सोनकर, अमृता देवांगन, खुशी गौतम, प्रदीप नायक, एवम नीरज कुंभकार सम्मिलित हुए थे, जिसे आज विद्यालय के उपप्राचार्य हरीश देवांगन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया, साथ ही सभी छात्र - छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना भी दी गई।
इस अवसर में उपप्राचार्य हरीश देवांगन पुरुषोत्तम देवांगन, डोमार सिंह यादव शाहिना परवीन, महेंद्र साहू, रजनी त्रिपाठी, संगीता नायक, श्वेता शर्मा, रीतारानी वर्मा, तान्या भट्टाचार्य, जयंती साहू, सी.खरे, प्रिया संघवी, नीतू यादव ,जगदेव बंजारे, बिजेश्वरी महिलांगे , योगेंद्र त्रिपाठी, गीतांजली पान, शिवांगी निषाद, रामेश्वर प्रसाद वर्मा अमर बर्मन एवम समस्त छात्र छात्राएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.