मुकादाह में आयोजन हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह
मोहला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र मुकादाह में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । आयोजन में संकुल के सभी शिक्षकों, पालको को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चो का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया तथा संकुल में विगत वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को एवम उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
संकुल समन्वयक उमाशंकर दिल्लीवार ने जानकारी दिया कि दिनांक 1/7/24 को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में
मुख्यअतिथि मीना जुरेशिया सरपंच ग्राम पंचायत मुकादाह, उपसरपंच भागवत सिन्हा,पंचगण, पालक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कक्षा पहली, छठवीं व नवमी के नवप्रवेशी विद्यार्थी का मुंह मीठा कर गुलाल लगा कर स्वागत किया गया। सभी बच्चो को गणवेश पाठ्यपुस्तक व संकुल की ओर से पहली के 33 बच्चो स्लेट, छठवीं के 28 बच्चो को ज्यामित्री बॉक्स एवम नवमीं के 15 बच्चो को पेन कॉपी देकर प्रोत्साहित किया गया। विधार्थियो में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए विगत सत्र के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 वीं कु प्रीति प्रा शाला डूमरटोला, कक्षा आठवीं कु मीठी माध्य शाला मुकादाह, कक्षा दसवीं आशीष पोयाम हाई स्कूल मुकादाह को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में मनोरमा श्रीवास्तव, गैंद लाल निषाद व डोमेंद्र कुमार अलेंद्र को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।सरपंच मीना जुरेशिया ने अपने उदबोधन में बच्चो व शिक्षकों को नये सत्र की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थी जीवन के महत्व बताया। कार्यक्रम में संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , ग्रामीण उपस्थित रहें एवम मध्यान्ह भोजन संचालन समूह प्रा/ माध्यमिक शाला मुकादाह द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.