ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया….
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,,अघोषित बिजली कटौती और बिजली दर में वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया आज महामाया चौक पर रतनपुर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महामाया चौक पर टेंट लगाकर सरकार के द्वारा बिजली दर में वृद्धि करने व अघोषित बिजली कटौती जैसे समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्य के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महामाया चौक में किया गया इस धरना प्रदर्शन में बिलासपुर से जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व रतनपुर कांग्रेस प्रभारी निजामुद्दीन दुलारे भाई भी धरना स्थल पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे थे उन्होंने भाजपा सरकार को कोषते हुए बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में हाफ बिजली और 24 घंटे बिजली भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता थी लेकिन जब से भाजपा की विष्णु साय की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से लेकर जनता बिजली कटौती और बिजली बिल की वृद्धि को लेकर परेशान है इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महामाया चौक में किया गया वहीं इस धरना प्रदर्शन सभा को कांग्रेस के कई नेताओं ने भी संबोधित किया धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दुलारे भाई, रमेश सूर्य, इलियास कुरैशी, कमल सोनी, रफीक अंसारी, शैल जायसवाल, राकेश दुबे, इत्यादि लोगों के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.