खुटेरी-आज दिनाँक ४ जुलाई २०२४ को ग्राम खुटेरी विद्यालय प्रांगण में विद्यालय परिवार खुटेरी ने प्रवेश उत्सव मनाया। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से प्रारंभ में प्रवेश उपरांत,नवप्रवेशी बच्चों के संग-संग सभी बच्चों निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश देकर प्रोत्साहित करते हुए प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश का वितरण किया गया। उपसरपंच चंचल सिन्हा के द्वारा केला एवं सुकलाल बरिहा द्वारा खीर की व्यवस्था न्योता भोज के रूप में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जनप्रतिनिधि सरपंच घनश्याम धांधी,उपसरपंच चंचल सिन्हा पंच श्रीमती रेणुका निषाद के साथ-साथ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के अध्यक्ष द्वय हंसराज निषाद,महेश ध्रुव,वरिष्ठ नागरिक रैंनसिंह नेताम,दशरथ साहू, चैनसिंह श्याम, कृष्ण कुमार ध्रुव, मनीराम साहू रघुनन्दन पटेल एवं पालकों में गौतम, जीवर्धन, ओंकार, डिघेपुर के पालकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, और छत्तीसगढी गीतों से कार्यक्रम को रोचक बना दिये।अपने सम्बोधन में सरपंच ने विद्यालय अधोसंरचना के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता को भी शिखर पर ले जाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू ने किया एवं कार्य संयोजन पालेश्वर पटेल नरसिंग पटेल,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, कन्हैयालाल पटेल, अनिता बरिहा, प्रभाकिरण ध्रुव,लेखराम ध्रुव, लक्ष्मीलाल ध्रुव ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.