अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा - छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज के प्रांतीय महासचिव श्रीमती रश्म शर्मा ने एसईसीएल कोरबा के श्रीमती मनोरमा शर्मा को समाज के महिला इकाई कोरबा का अध्यक्ष मनोनीत किया है। गौरतलब है कि श्रीमती मनोरमा शर्मा द्विज परिवार एसईसीएल की गठन काल से ही सचिव का दायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुये वर्तमान में संरक्षक के रूप में मार्गदर्शक मण्डल में सम्मिलित हैं। ये अफरीद ( चाम्पा ) एवं ओटगन ( तिल्दा) के प्रतिष्ठित दीवान परिवार की बेटी है , इनका लालन पालन और अध्ययन दीवान परिवार के साथ ही ननिहाल गौरहा परिवार सकर्रा में सम्पन्न हुआ। इनके पिताजी स्व. पं. सीताराम बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं जनसंघ से जुड़े थे तथा काफी समय कल्याण आश्रम जशपुर में भी व्यतीत किया। उन्होंने चाम्पा एवं तिल्दा दोनों प्रक्षेत्र में संगठन के दायित्व के साथ समर्पित रूप से पार्टी के विस्तार एवं मजबूती के लिये कार्य किया तथा ओटगन ( बिलाड़ी) के सरपंच के रूप अपने ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास का उल्लेखनीय कार्य किया। बाल्यकाल से ही पिताजी को आदर्श मानकर उनके सिद्धान्तों को आत्मसात कर अपने व्यक्तित्व को विकसित किया। सुकली के प्रतिष्ठित परिवार में विवाह के पश्चात पति स्व. संतोष शर्मा ( सीनियर एकाउंटेंट) के पद स्थापना स्थल एसईसीएल कोरबा कार्यक्षेत्र बन गया , यह सुखद संयोग ही रहा कि मायका के साथ साथ ससुराल पक्ष भी जनसंघ से जुड़ा हुआ था अत: बचपन से प्राप्त विचारधारा और पुष्ट होती गई। जीवन पथ में पतिदेव के दिवंगत होने के पश्चात अनुकम्पा नियुक्ति के साथ उनके अधुरे कार्यों को पूर्ण करने तथा बच्चों ( परितोष , प्रियंका) के लालन पालन के रूप में दूसरी जिम्मेदारी की पारी की शुरुआत हुई। बचपन से प्राप्त संस्कार एवं परिवार के संबल से धैर्यता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन होता गया। बच्चों की शिक्षा पूर्ण होने एवं उनके घर बसाने के पश्चात कार्यालयीन दायित्वों के साथ साथ पार्टी , मजदूर संघ तथा द्विज परिवार से सक्रियता से जुड़कर कोरबा में अपनी एक विशेष पहचान स्थापित हुई। नगर निगम कोरबा में एसईसीएल से भाजपा की पार्षद तथा महिला एवं बाल विकास की सभापति के रूप मेयर इन काउंसिल सदस्य रही साथ ही मिनी माता कन्या महाविद्यालय कोरबा में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान प्रतिस्थापित किया। भाजपा महिला मोर्चा में विभिन्न पदों के दायित्व के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा गौरेला पेन्ड्रा हेतु सहप्रभारी का दायित्व भी प्राप्त है। ब्राह्मण समाज में कोरबा द्विज परिवार से जुड़कर विभिन्न सामाजिक कार्यों के संपादन में सक्रिय हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में महामण्डलेश्वर स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की दीक्षित शिष्या के रूप में उनके द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों में सहभागिता के साथ पुरी शंकराचार्यजी के संगठन पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी के विभिन्न कार्यों में संलग्नता एवं सहभागिता उनकी आध्यात्मिक अभिरुचि को व्यक्त करती है। श्रीमती मनोरमा शर्मा के अध्यक्ष मनोनीत होने पर परिवारजनों के साथ ही पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी जिला जांजगीर इकाई तथा भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन चाम्पा के संरक्षक पं. पद्मेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.