*जिला सिवनी मध्यप्रदेश*
बंडोल ने किया गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज सिवनी/ बंडोल पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी. डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उप• नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है, दिनाँक 03.07.2024 को ट्रेक्टर चोरी की सूचना मे डायल 100 मे प्रार्थी नरेश रजक S/O हुकुम चंद रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बखारी थाना बंडोल जिला सिवनी के द्वारा की गई जो थाना बंडोल पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये ग्राम बखारी जाकर सूचना तस्दीक की गई, प्रार्थी एवं ग्रामीणो के द्वारा बताये गये संदिग्ध से पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो पाया गया। संदिग्ध व्यक्तिगण कुल 08 लोग सिवनी से अमरवाडा जाना बता रहे थे संदिग्ध राघेश्याम पिता स्व. ताराचंद टेम्भरे निवासी ग्राम बम्होडी हाल कबीर वार्ड सिवनी थाना डूंडा सिवनी का आदतन अपराधी है से पूछताछ की गई जो बताया कि चोरी किया गया ट्रेक्टर बखारी पेट्रोल पंप के पीछे छुपा कर रखे है ।
युक्ति रुपेण कार्यवाही करते हुए आरोपियो के कब्जे से महिन्द्रा ट्रेक्टर नं. MP-22-AB-3968 मय ट्राली कीमती करीब 9 लाख रूपये का जप्त किया गया एवं घटना मे प्रथक आरोपियो की 04 मोटर सायकलो को भी जप्त किया गया जिनकी जांच परख तस्दीक की जा रही है। मामले का मुख्य आरोपी राधेश्याम पिता स्व. ताराचंद टेम्भरे निवासी ग्राम बम्होडी हाल कबीर वार्ड सिवनी थाना डूण्डासिवनी के द्वारा पूर्व मे 8.09.22 को अपने अन्य 09 साथियो के साथ ग्राम बखारी मे अशोक साहू पिता ठाकुर प्रसाद साहू के यहां सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी किये गये थे जिसमे करीबन 35 लाख रुपये बरामदगी हुई थी जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है। जिसके विरूद्ध विभिन्न थानो मे करीबन 11 अपराध पंर्जीबद्ध है।
आरोपी राघेश्याम टेम्भरे ग्राम बखारी एवं आसपास के क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है जो दिनाँक 03.07.2024 को अपने 07 साथियो के साथ बडी घटना को अंजान देने आना एवं एकांत स्थान मे ट्रेक्टर खड़ा दिखाई देने से वारदात को अंजाम दिया गया है । थाना बंडोल द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:- (1) राधेश्याम पिता स्व. ताराचंद्र टेमरे उम्र 52 साल निवासी डूडासिवनी मरघटी रोड थाना डूडासिवनी (2) लालसिंग पिता वीरसन मर्सकोले उम्र 45 साल निवासी सागर थाना कुरई जिला सिवनी (3) मेघराज पिता सूरजलाल मरावी उम्र 50 साल निवासी घपेरा मोहगांव थाना लालवर्रा जिला बालाघाट (4) राजेन्द्र पिता रामाजी उईके उम्र 40 साल निवासी ग्राम घोघरी थाना कुरई जिला सिवनी (5) हंसराज पिता शांतिलाल कोसटे उम्र 38 साल निवासी ग्राम घपेरा मोहगांव थाना लालवर्रा जिला बालाघाट (6) प्यारेलाल पिता प्रेमलाल उईके उम्र 60 साल निवासी ग्राम टिकारी थाना कुरई जिला सिवनी (7) रामकिशोर पिता धरमू धुर्वे उम्र 35 साल निवासी ग्राम सागर थाना कुर्ई जिला सिवनी (8) भगतराम पिता साजीराम धुर्वे उम्र 34 साल निवासी जम्मा किरारी थाना नवेगांव जिला छिन्दवाड़ा
चोरी गया मशरूका: - महिन्द्रा ट्रक्टर नं. MP-22-AB-3968 मय ट्राली कीमती -करीब 9 लाख रूपये 2. घटना मे प्रयुक्त 04 मोटर सायकिल
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी.राजेश कुमार दुबे, सउनि. मायाराम ध्रुवो , जसवंत ठाकुर, प्र.आर. अमरलाल उइके, नौसाद खेरो, बालमुकन्द बघेल आरक्षक नीरज राजपूत, राकेश मार्कों, सतीश पाल, जितेन्द्र रंगारे ,राहुल कुशवाहा, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, सैनिक दशाराम भलावी, सहसलाल गोनगे, पायलेट जसवंत, विकाश शर्मा का रहा।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.