शहर की विविध समस्यायों पर मुखर हुआ गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन... नगर परिषद मुख्याधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन...मुख्याधिकारी नें समाधान का व्यक्त किया विश्वास... गोंदिया (प्रति.) व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन एक बार फिर शहर की विविध सार्वजनिक समस्याओं के लिए आगे आया है। नगर में व्याप्त अनियमितताओं पर फेडरेशन अध्यक्ष श्री किरनकुमार मूंदड़ा के नेतृत्व में गोंदिया नगर परिषद मुख्याधिकारी सुनील बल्लाल से मिलकर उनका ध्यानाकर्षण कराते हुए फेडरेशन की ओर से उन्हें विविध मांगो का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रुप से अंडरग्राउंड की जल निकासी की व्यवस्था,नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की उचित देखभाल,शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें,मानसून आगमन के साथ ही नालियों की सखोल सफाई,पार्किंग प्लाजा में गाड़ियों के रखने हेतु व्यापक व्यवस्था,नालियों में दवाओं का छिड़काव,मुख्य बाजार परिसर की सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समावेश था। मुख्याधिकारी श्री बल्लाल नें गंभीरतापूर्वक सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष किरनकुमार मूंदड़ा, महासचिव अपूर्व अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लख्मीचंद रोचवानी,सतीश कुंदनानी,सचिव राजकुमार तिवारी, सहसचिव माधवदास खटवानी,नरेश गुप्ता, मार्गदर्शक दिनेश जयपुरीया,हरीश शिवहरे,कमल पुरोहित,रमेश तेजवानी,अजय दुबे उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन फेडरेशन महासचिव अपूर्व अग्रवाल नें किया। इस अवसर पर मुख्याधिकारी सुनील बल्लाल को फेडरेशन का कैलेंडर भेंट किया गया,यह विशेष उल्लेखनीय है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.