स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 'न्योता भोज' का कार्यक्रम का किया आयोजन
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा 8 जुलाई 2024:- बेमेतरा जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में रुपेश कुमार धनंजय (कार्यपालन अभि. पी. एच. ई.) द्वारा सेजेस बेमेतरा के पहली से आठवीं कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को न्योता भोज' के रुप में खीर-पुड़ी, जीरा राईस, मटर पनीर, पापड़, सलाद एवं फल परोसा गया, जिसमें सुश्री नीतू कोठारी (वार्ड नं.11 पार्षद), पालकगण, स्कूल के प्रधान पाठिका (माध्यमिक) श्रीमती वर्षा साहू, प्रधान पाठिका (प्राथमिक) अनामिका रंजीत एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहें, सभी के द्वारा न्योता भोज' को बहुत सराहा गया।
स्कूल में बच्चों को नेवता भोज कराया" से संबंधित समाचार का तात्पर्य है कि स्कूल में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाना । यह आयोजन किसी खास मौके, जैसे कि नए सत्र की शुरुआत, किसी त्योहार, या किसी अन्य विशेष अवसर को मनाने के लिए किया जा सकता है। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खुश रखना, उनके बीच सामूहिकता की भावना विकसित करना और उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित महसूस कराना होता है ताकी स्कूल के प्रति रूचि रहें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु तत्पर रहें । नेवता भोज में बच्चों ने इस आयोजन का आनंद लिया, उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया गया ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.