रानी दुर्गावती का समाज व राष्ट्र के लिए बलिदान अविस्मरणीय है- छन्नी साहू
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया =आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज व समस्त मुड़ा क्षेत्र इकाई द्वारा रविवार को नगर पंचायत छुरिया स्थित सामुदायिक भवन में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस का आयोजन किया गया ,सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हुए इस कार्यक्रम में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम जी उपस्थित रहें,कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम शोभायात्रा के साथ हुआ जहां पुराने बस स्टसन्द स्थित रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा में पूजा अर्चना किया गया,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खुज्जी विधानसभा पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू ने की व इस कार्यक्रम में सम्मलित हुई, छन्नी साहू ने कहा कि हमारा भारत देश अनेक संतो व महापुरुषों का रहा है जहां महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है,पूर्व में चाहे रानी दुर्गावती जी हो या लक्ष्मी बाई हो सभी ने अपना लोहा मनवाया है, रानी दुर्गावती ने अपने शासन काल मे महिलाओं व पीड़ितों शोषितों के लिए ही कार्य किये।पराधीन राष्ट्र में रानी दुर्गावती जी ने स्वतंत्रता की चिंगारी में फूंक मारने का कार्य किया था,उनके किये गए कार्यो का हमे अनुसरण करना होगा,जिससे शिक्षित व विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकें,सभी परिवार के बेटियों व बेटों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ साथ यथासंभव उचित माहौल प्रदान करना होगा,जिससे वे देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकें।इस कार्यक्रम के अवसर पर तहसील अध्यक्ष श्री शेरसिंह गोंड़ीया ,श्री बीएल मरकाम,हेमलाल मरकाम,संतोष पडौती,देवकुमार पडौती, रमेश उइके,मनभावन उइके,राजेश्वर ध्रुव,रघुवीर सेवता सहित समस्त मुड़ादार व समजिकजन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.