वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों के लिए केन्द्रीय बजट निराशाजनक - वीरेन्द्र नामदेव ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -भारतीय मजदूर संघ के आनुषंगिक वरिष्ठ नागरिक परिसंघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों के लिए निराशाजनक है। श्री नामदेव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस बजट से वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन से जीवनयापन करने वालों की आशाएँ धूमिल हुई है।
उन्होंने आगे कहा -- हमें उम्मीद थी कि रेल यात्रा में कोरोना काल से बंद रियायत को इस बार के बजट में बहाल किया जाएगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप 70 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक इजाफा किया जाएगा ,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
श्री नामदेव ने आगे बताया कि केन्द्र एवं राज्य के पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारी भी इस केन्द्रीय बजट से बहुत उम्मीद लगाए बैठे थे। मगर पूरे बजट में आयकर में नाममात्र की राहत को छोड़कर कहीं कुछ भी नहीं है। इस बजट में कैशलेश चिकित्सा, 80 के स्थान पर 65 वर्ष की उम्र पर अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि, पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित किए जाने आदि मांगों पर प्रावधान नहीं किया गया है ।इससे देश और प्रदेश के पेंशनरों को काफी निराशा हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.