मिडिल स्कूल बिंझरा में शिक्षा सप्ताह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
कोरबा-अपने सतत नवाचार व सामुदायिक सहभागिता से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके मिडिल स्कूल बिंझरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चलाए जा रहे शिक्षा सप्ताह में अनेकानेक शैक्षिक विकास, गुणवत्ता व सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चों पालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रधान पाठक सर्वेश सोनी के संयोजन व मार्गदर्शन में 22जूलाई से 28जूलाई तक लगातार आयोजित शिक्षा सप्ताह में शैक्षिक टीएल निर्माण कर छात्र छात्राओं का अध्यापन,बाल संसद का गठन और शपथग्रहण,
विभिन्न योग और खेलकूद प्रतियोगिता जिसमे खेलगढिया के खेल भी शामिल थे, मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षा सप्ताह का सबसे पसंदीदा कार्यक्रमो मे बच्चों को डिजिटल शैक्षिक प्रशिक्षण,रील निर्माण, स्मार्ट प्रोजेक्टर से स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ स्थानीय हाट बाजार भ्रमण कर कैशलेश भुगतान का प्रत्यक्ष ज्ञान दिया गया,इको क्लब का गठन कर एक पेड़ मां के नाम,किचन गार्डन प्रारंभ करना, विभिन्न फूल पौधा रोपण व स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर शपथ भी दिलाई गई,
सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती छत्तबाई कंवर, पूर्व अध्यक्ष श्री धजाराम चौहान, विधायक प्रतिनिधि रनसाय चौहान, चित्रेश साहू, लगनदास महंत आदि के साथ स्व सहायता समूह से श्रीमती कुंतीबाई, धरमबाई, आनंदकुंवर यादव व नि: शुल्क अध्यापन सेवा कार्य में लगे योगराज बरेठ, कुमारी ममता बरेठ, कुमारी हेमा गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी ठाकुर , सफाई कर्मचारी चैनाराम यादव का योगदान रहा।
CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.