राजनांदगांव
पारागॉव खुर्द में मनाया गया मिशन लाइफ दिवस
उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला पारागॉवखुर्द में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा सप्ताह के छटवे दिवस पर मिशन लाइफ इको क्लब दिवस मनाया गया जिसमें स्वयं जिला राजनांदगाव के *कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल जी
स्कूल पहुंच कर एक पेड़ माँ के नाम से पौधा रोपित किये। बच्चों को स्कूल में वृक्षारोपण करने,स्वक्छ रखने और पढ़ाई के प्रति जागरूकता हेतु प्रेरित किये। स्कूल के वातावरण और अच्छा करने हेतु प्रेरित करते हुए स्कूल के लैब लाइब्रेरी का भी अवलोकन किये
जिले से विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सतीश व्यौहरे जी जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा)राजनांदगांव, श्री पी आर झाड़े सहायक जिला परियोजना अधिकारी राजनांदगांव, श्री एम आर अंसारी सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा राजनांदगांव, एवं ग्रामीण अतिथि जन पालक गण भी उपस्थित थे।
प्राचार्य श्री लेखराम साहू सर जी ने सभी का अभिवादन किये एवं शाला के उत्कृष्ट कार्यों को अवगत कराये। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ एवं इको क्लब के प्रभारी श्री अनिल कुमार जघेल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.