रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी, अंग्रेजी माध्यम खरोरा में वृक्षारोपण सपंन्न
खरोरा;---आज दिनांक 04जुलाई को भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा (विधायक धरसीवा) के मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के करकमलों से 200 पौधों का पौधरोपण किया गया। जिसमे नीम, कचनार, अर्जुन, सागौन, आंवला, बोहार, काजू, कटहल जैसे विविध प्रजाति के पौधें लगाए गए। पौधें लगाने के उपरांत पौधों की सुरक्षा के लिए, विद्यालयीन छात्र- छात्राओं एवम शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई मुख्य अतिथि अनुज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए आह्वान " एक पेड़ मां के नाम" के अनुपालन में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, एवम पालकों से अपील की के एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं। मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधे अवश्य लगाएं, और पौधों की पालन पोषण करें, और तब तक पालन पोषण करें, जब तक वो बड़े नही हो जाते। साथ ही साथ अनुज शर्मा (विधायक) ने कहा किआज स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि है। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन के महत्व पूर्ण दो वर्ष रायपुर में बिताये और उन्हें आध्यात्मिक अनुभूति भी रायपुर में हुई ।विद्यालय के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए, बेहतर से बेहतर कार्य करने की बात कही और बच्चों को कड़ी मेहनत करने अपील की। माननीय मुख्य अतिथि का आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य, रजनी मिंज एवम उपप्राचार्य हरीश देवांगन द्वारा दी गई। इस अवसर में विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल, सुमित सेन, विकास ठाकुर,श्रीमती रश्मि वर्मा, सचिन अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र वर्मा जनपद सदस्य, गोवर्धन कन्नौजे, शंकर कमल, विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन,, डोमार सिंह यादव, महेंद्र साहू, शाहिना परवीन, रजनी त्रिपाठी, रीतारानी वर्मा, संगीता नायक,चमेली खरे, सुनीता सिंह, तान्या भट्टाचार्य, जगदेव बंजारे, योगेन्द्र त्रिपाठी, हिंदी/अंग्रेज़ी माध्यम के समस्त स्टॉफ एवम छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.