नगर पंचायत छुरिया की नई समस्या, कोई कार्यवाही नहीं
छुरिया से गैंदाटोला मार्ग में अवैध गिट्टी का रखाव
नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा
नगर के अटल चौक में सड़क पर अवैध कब्जा
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया। छुरिया नगर पंचायत अपने किसी काम में सुधार करने की कोशिश करे इससे पहले ही दूसरी समस्या सामने आ जाती है। इसका जीता जाता उदाहरण सामने आया है। सूत्रों से पता चला है कि छुरिया से गैंदाटोला जाने वाले मार्ग में अटल चौक वार्ड नं. 12 में मामा भांजा किराना दुकान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग दो ट्राली गिट्टी को बेतरतीब ढ़ंग से सड़क पर रख दिया है। जिससे गिट्टी सड़क पर फैलकर इधर उधर बिखर रही है। आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पता चला है कि लगभग दो माह पूर्व से इस गिट्टी को सड़क पर रख दिया गया है। और यह गिट्टी किसी है किसने रखवाई है इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। जबकि यह बात वार्ड नं. 12 के पार्षद महोदय को दिख रही होगी उन्होंने इसके बारे में कभी अपने नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा से कोई बात नहीं की और ना ही इसकी सूचना नगर पंचायत में पहुंचाई है। और यदि पार्षद महोदय द्वारा सूचना दी गई है तो फिर अध्यक्ष महोदया द्वारा अब तक इस पर उचित कार्यवाही क्यों नहीं की गई है।
नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा कभी वार्ड भ्रमण में निकलती ही नहीं यदि वार्ड भ्रमण में जाती होती तो उन्हें यह मामला दिखाई जरूर पड़ता और कार्यवाही हो चुकी होती लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होना अपने आप में एक सवाल हैै।
इस समाचार के माध्यम से नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा को सूचना देने की कोशिश की जा रही है कि अब तो इस गिट्टी रखने वाले पर उचित कार्यवाही करें। सबसे पहले तो अवैध रूप से रखी हुई गिट्टी का पंचनामा बनाये और जप्ती की कार्यवाही करें और गिट्टी रखने वाले पर अर्थ दण्ड लगायें जिससे इस प्रकार की गलती दुबारा कोई आदमी ना कर सके। नगर के सड़क, रास्ते और चौक चौराहों साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। आगे देखना होगा कि नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा कितनी जल्दी इस पर उचित कार्यवाही कर मार्ग को साफ करवाती है, और समस्या को हल करती है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.