शा. उ.मा. वि. डमरू में शिक्षा सप्ताह अंतर्गत TLM दिवस मनाया गया
लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर “शिक्षा सप्ताह” के आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस TLM दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमें प्राचार्य श्री बी. आर. श्रेय के दिशानिर्देश में शिक्षकों/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में शा. उ. मा. वि. डमरू के छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषयों पर आधारित विविध TLM का निर्माण किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी से सभी विद्यार्थियों के द्वारा उसका प्रदर्शन सह प्रस्तुतिकरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों बीके द्वारा बड़े उत्साह के साथ भाग लिया गया। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के व्याख्याता जगदीश हीरा साहू ने दी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.