पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :-*मो-6268535584
गौ तस्करों के विरुद्ध करवाही करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड पंखाजुर के कार्यकर्ताओं दौरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया
पंखाजुर - विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड पंखाजुर के कार्यकर्ताओं अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ ही गौ तस्करी बंद हो के नारे भी लगाऐ गये प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश माझी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जो गौ माता को लेकर कर नया नियम बनाया उसका स्थानिय प्रशासन द्वारा लागू करने का आग्रह किया गया साथ ही विभाग सह संयोजक रोशन बराई ने कहा कि परलकोट क्षेत्र जो कि महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ है आऐ तस्करों द्वारा गौ वंश को कतल खानो में ले जाया जाता है साथ ही दिन विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल प्रखंड पंखाजुर के कार्यकर्ताओं द्वारा तस्करों को पकड़ने की कोशिश जारी है एवं प्रशासन को अवगत कराया गया कि इस पर रोक लगे 15 दिन के भीतर अगर प्रशासन से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कार्यकर्ताओ द्वारा उग्रआंदोलन कर चक्का जाम करने कि चेतावनी दिया गया हैकार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश माझी, प्रखंड सह संयोजक सौरभ राय, सौरभ महंत, विभाग सह संयोजक रोशन बाराई, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.