जिला सिवनी मध्यप्रदेश
21 अगस्त को सिवनी बंद के साथ भारत बंद का आहवान
व्यापारिक बंधुओं से सिवनी बंद में समर्थन करने की विनम्र अपील
सी एन आई न्यूज सिवनी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा सिवनी सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को प्राप्त आरक्षण जिसे भारतीय सविधान में प्रतिनिधित्व कहा गया है पंजाब राज्य विरुद्ध दविन्दरसिह के मामले में सविधान पीठ के 7 जजों ने कोटे के अंदर कोटा अर्थात वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का फैसला देते हुए राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया है कि वे जातियों में उपजातियों को चिन्हित करके लाभ दे चुकी यह अधिकार भारत की संसद को प्राप्त है भारतीय सविधान के अनुछेद 341 342 व 15 4 व 16 4 में मिले अधिकार की अवधारणा के विरुद्ध है जो अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जातियों की उपजातियों को आपस मे लड़ाने का षड्यंत्र है
सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो मे इस फैसले से भारी आक्रोश है और इसी की परिणीति 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है
म. प्र. के अन्य जिलों की तरह सिवनी जिले में भी भारत बंद के आह्वान पर सिवनी जिले को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराने हेतु दिनांक 18 अगस्त 24 को एक आवश्यक मीटिंग आहूत की गई जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य शामिल हुए और सभी ने भारत बंद के आह्वान पर सिवनी जिले को शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने का सकल्प लिया
जिसमे एक आयोजन समिति के 51 सदस्यों को सयोंजक बनाया गया जिन्हें अलग अलग प्रभार सौंपा गया
दिनांक 21 अगस्त को सिवनी बंद के लिए सुबह 9 बजे डॉ भीमराव आंबेडकर चौक में सभी जिले भर के अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के सदस्य महिला नवजवान साथी पेसनर किसान मजदूर सभी एकजुट होकर जमा होंगे और एक रैली के माध्यम से डॉ आंबेडकर चौक सिवनी से बस स्टैंड नगरपालिका से छिंदवाड़ा चौक तक वापस बुधवारी बाजार से नेहरू रोड होते हुए सुक्रवारी चौक से बरघाट नाका दुदासिवनी से गणेश चोक से बाहुबली चौक से सोमवारी भेरोगज होते हुए डॉ आंबेडकर चौक सिवनी में सम्प्पन होगी
धरना प्रदर्शन इसी स्थल पर होगा 4 से 5 बजे के बीच जिला कलेक्टर सिवनी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा
सिवनी बंद का आह्वान सुबह 9 बजे से 6 बजे तक रहेगा इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं बंद के दौरान सुचारू रूप से चलती रहेंगी
यह आयोजन अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग सिवनी के सयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किया गया है
अतः सभी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी साथियों से अपील है कि अपने मान सम्मान स्वाभिमान की इस आंदोलन में अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने जीवंत होने का अहसास कराए
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.