हाथ भट्ठी कच्ची शराब के साथ दो स्कूटी जप्त
महासमुंद कलेक्टर प्रभात मालिक के निर्देश अनुसार जिला आपकारी अधिकारी महासमुंद मोहित जैसवाल के मार्गदर्शन में सरायपाली अंतर्गत दो प्रकरण में 235 .0 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवम मदिरा परिवहन करते 2 स्कुटी कीमत 167000 रूपए जप्त किया। मुकबिर की सूचनावपार ग्राम अतरझोला से बेलमुंडी रास्ता पर स्कूटी पर बैठे दोनो को पूछताछ करने पर चालक अपना नाम गुंजरामखूटे पलसपाली एवम पीछे बैठा आदमी अपना नाम सिबो बरीहा ग्राम चिबर्रा बताया। डिक्की जांच करते वक्त आरोपी गुंजराम फरार हो गया। तलाशी लेने पर 28 नग डिक्की पर 02नग कुल 30 प्रत्येक में 5 लीटर शराब बरामत किए। जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2), 46(2), (1) के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी सीबो बरिहा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। फरार आरोपी गुंकराम की पातासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में दराश्राम सोनी आपकरी वित्त निरीक्षक सरायपाली आरक्षक राजकिशोर पाण्डेय एवम खिनीराम खूंटे एवम वाहन चालक कमल पटेल आपकारो स्टाफ उपस्तीत थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.